West Bengal Lok Sabha Chunav 2024 Highlights: पश्चिम बंगाल में बंपर वोटिंग, शाम 5 बजे तक 71% से ज्यादा वोटिंग | Moneycontrol Hindi
Moneycontrol
Get App

West Bengal Lok Sabha Chunav 2024 Highlights: पश्चिम बंगाल में बंपर वोटिंग, शाम 5 बजे तक 71% से ज्यादा वोटिंग

West Bengal Lok Sabha Polls 2024 Phase 2 Live: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पश्चिम बंगाल की तीन सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इन तीनों सीटों पर पिछली बार भाजपा ने जीत हासिल की थी। सूबे में बंपर वोटिंग हो रही है। सुबह से ही लंबी कतारें लगना शुरू हो गईं थी। दोपहर 3 बजे तक के आंकडे आ चुके हैं। आइये देखते हैं कैसी है वोटिंग की रफ्तार

अपडेटेड Apr 26, 2024 पर 6:33 PM
Story continues below Advertisement
WEST BENGAL LOK SABHA POLLS 2024: पश्चिम बंगाल में आज बालुरघाट, रायगंज और दार्जिलिंग लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है।

West Bengal Lok Sabha Chunav 2024 phase 2 Voting LIVE: पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण में वोटिंग जारी है। इस चरण में तीन लोकसभा सीटें हैं। जिनमें दार्जलिंग, रायगंज और बालुरघाट लोकसभा सीटें शामिल हैं। उत्तर बंगाल की इन सीटों पर बीजेपी का गढ़ माना जाता है। रायगंज और बालुरघाट में पीएम मोदी सभा कर चुके हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दूसरे चरण में कांग्रेस और TMC का नामो निशान मिट जाएगा। दोपहर 3 बजे तक के आंकड़े आ गए हैं। जिसमें पश्चिम बंगाल में मतदान की रफ्तार काफी तेज नजर आ रही है।

WB Lok Sabha Chunav 2024 Voting LIVE Update Here:-

WB Lok Sabha Election 2024Live: शाम 5 बजे तक कहां कितनी हुई वोटिंग (6.30 PM)


पश्चिम बंगाल में शाम 5 बजे तक 71.84 फीसदी वोटिंग हुई। इस दौरान दार्जिलिंग में 71.41 फीसदी, रायगंज में 71.87 फीसदी और बालुरघाट में 72.30 फीसदी वोटिंग हुई।

WB Lok Sabha Chunav Voting Live: शाम 5 बजे तक 71 फीसदी से ज्यादा मतदान (5.50PM)

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 3 सीटों पर वोटिंग हो रही है। शाम 5 बजे तक 71.84 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। वहीं इसके पहले दोपहर 3 बजे तक 60.60 फीसदी मतदान हुआ था।

WB Lok Sabha Election 2024Live: बीरभूम लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द, देबतनु ने भरा पर्चा (05.40PM)

पश्चिम बंगाल की बीरभूम लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी और पूर्व आईपीएस अधिकारी देबाशीष धर का नामांकन जिला निर्वाचन कार्यालय ने तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए रद्द कर दिया है। धर की जगह भाजपा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता देबतनु भट्टाचार्य को अपना उम्मीदवार बनाया और उन्होंने नामांकन दाखिल कर दिया है। धर ने नामांकन रद्द करने के फैसले को कलकत्ता उच्च न्यायालय में चुनौती देने की इच्छा जताई है। धर ने कहा कि वो पार्टी से सलाह लेने के कलकत्ता हाईकोर्ट जाएंगे।

WB Lok Sabha Chunav Voting Live: पहले और दूसरे चरण में कांग्रेस और TMC का सफाया – पीएम मोदी (5.10PM)

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बंगाल की तीन सीटों पर वोटिंग हो रही है। यह मतदान शाम 6 बजे खत्म हो जाएंगे। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल के मालदा में जनसभा को संबोधित कर ममता बनर्जी सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस का सफाया हो गया है। दूसरे चरण में भी उनका यही हाल होगा।

WB Lok Sabha Election 2024Live: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने केरल में डाला वोट (4.40PM)

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने केरल के तिरुवनंतपुरम में मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि मतदान आम आदमी की शक्ति का प्रतीक है। मतदान करके हम लोकतंत्र को मजबूत कर रहे हैं। सबको अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए ताकि वे देश के विकास में अपनी भूमिका निभा सकें।

WB Lok Sabha Election 2024Live: दोपहर 3 बजे तक कहां-कितनी हुई वोटिंग (4.10PM)

पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण में तीन सीटों पर मतदान जारी है। राज्य में दोपहर 3 बजे तक 60.60 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया। दार्जिलिंग में 61.97 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। बालुरघाट में 59.53 फीसदी मतदान हुआ। इसी तरह रायगंज में 60.20 फीसदी मतदान हुआ। दोपहर 2 बजे तक चुनाव आयोग को 411 शिकायतें मिली हैं।

WB Lok Sabha Chunav Voting Live: दोपहर 3 बजे तक 60 फीसदी से ज्यादा मतदान (3.40 PM)

पश्चिम बंगाल में लोग वोटिंग में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 3 जे तक 6060 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया। इसके पहले दोपहर 1 बजे तक 47.29 फीसदी वोटिंग हुई थी। वहीं सुबह 11 बजे तक 31.25 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था।

WB Lok Sabha Chunav Voting Live: शाम 6 बजे तक होगा मतदान (3.20PM)

पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के तहत तीनों सीटों पर वोटिंग हो रही है। राज्य में शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। रायगंज में 20 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं बालुरघाट में सबसे कम 13 प्रत्याशी हैं। तीन सीटों पर वोटिंग के लिए कुल 5,298 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं। इनमें से 1,134 को अति संवेदनशील घोषित किया गया है।

WB Lok Sabha Election 2024Live: पश्चिम बंगाल में सीएम ममता ने किया डांस (2.50PM)

पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण में मतदान जारी है। इस बीच सीएम ममता बनर्जी पश्चिम मेदिनीपुर के घाटाल में अपनी सार्वजनिक रैली में हिस्सा लिया इस दौरान स्थानीय कलाकारों के साथ नृत्य में शामिल हुईं।

WB Lok Sabha Chunav Voting Live: बंगाल में किस सीट पर कितनी हुई वोटिंग (2.25PM)

पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण में तीन सीटों पर मतदान जारी है। राज्य में दोपहर 1 बजे तक 47.29 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं। दार्जिलिंग में 49.09 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। वहीं दोपहर 1 बजे तक रायगंज में 47.56 फीसदी मतदान हुआ है। इसके साथ ही बालुरघाट में 44.93 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।

WB Lok Sabha Election 2024Live: बंगाल में बंपर वोटिंग (2.00PM)

पश्चिम बगाल में दूसरे चरण में बंपर वोटिंग जारी है। दोपहर 1 बजे तक 47.29 फीसदी वोटिंग हुई है। इससे पहले सुबह 11 बजे तक 31.25 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। बंगाल में लोग मतदान करने के लिए जोश में हैं।

WB Lok Sabha Chunav Voting Live: BJP उम्मीदवार ने लगाए गंभीर आरोप (1.30 PM)

दार्जिलिंग से बीजेपी उम्मीदवार राजू बिस्ता ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि दार्जिलिंग के कुछ बूथों पर पार्टी के पोलिंग एजेंटों को अनुमति नहीं दी गई।

WB Lok Sabha Election 2024Live: TMC और कांग्रेस सिर्फ झूठ फैला रही हैं – पीएम मोदी (1.00PM)

पश्चिम बंगाल के मालदा में पीएम मोदी ने कहा कि TMC और कांग्रेस यहां आपस में लड़ने का दिखावा जरूर करती है। लेकिन इनका आचार, व्यवहार बिलकुल एक जैसा है। इन दोनों को एक चीज़ जो जोड़कर रखती है वह तुष्टीकरण है। TMC और कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि ये सत्ता में हुए तो CAA रद्द कर देंगे। CAA नागरिकता छीनने का नहीं नागरिकता देने का कानून है। TMC लगातार झूठ फैला रही है।

WB Lok Sabha Chunav Voting Live: बंगाल में भाजपा समर्थक की मौत, पार्टी ने TMC पर आरोप लगाया (12.40 PM)

चुनाव से पहले पूर्वी मेदिनीपुर में भाजपा समर्थक की डेड बॉडी मिली है। मृतक की पहचान 18 साल के दिनबंधु धनंजय मिद्दा के रूप में हुई है। भाजपा ने TMC समर्थकों पर धनंजय की हत्या का आरोप लगाया है। भाजपा ने सोशल मीडिया पर लिखा- धनंजय के पिता सुदर्शन गोरामहल गांव में भाजपा के एक्टिव वर्कर हैं। धनंजय बुधवार से ही अपने घर से लापता था। गुरुवार को उसकी लाश फांसी पर झूलती हुई मिली। उसके शरीर पर भी चोट के निशान हैं।

WB Lok Sabha Election 2024Live: दार्जलिंग में सबसे ज्यादा वोटिंग (12.20 PM)

पश्चिम बंगाल में तीन लोकसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 31.25 फीसदी वोटिंग हुई है। 11 बजे तक दार्जिलिंग में सबसे अधिक 32.75 फीसदी मतदान हुआ, जबकि रायगंज में 32.51 फीसदी और बालुरघाट में 28.11 फीसदी वोटिंग हुई। अभी तक आयोग को 290 शिकायतें मिली हैं। जिनमें से ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में खराबी से जुड़ी हुई हैं।

WB Lok Sabha Chunav Voting Live: पश्चिम बंगाल- 31% से ज्यादा मतदान (11.55AM)

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मतदान हो रहा है। राज्य की तीन सीटों पर वोट पड़ रहे हैं। सुबह 11 बजे तक 31.25 फीसदी वोटिंग हुई है। इससे पहले सुबह 9 बजे तक 15.7 फीसदी मतदान हुआ था।

WB Lok Sabha Election 2024Live: TMC और कांग्रेस अब ध्वस्त हो जाएंगे (11.25 AM)

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के मालदा में कहा कि मुझे विश्वास है कि पहले चरण में TMC, कांग्रेस जैसे दल जो पस्त हो रहे थे। अब दूसरे चरण में ध्वस्त हो जाएंगे।

WB Lok Sabha Chunav Voting Live: बंगाल में झड़प (11.05AM)

तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बंगाल की दो लोकसभा सीटों बालूरघाट और रायगंज में सेंट्रल फोर्सेस महिलाओं को वोटिंग से रोक रही हैं। बालूरघाट में बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और तृणमूल वर्कर्स के बीच झड़प भी हुई। पश्चिम बंगाल की 3 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं।

WB Lok Sabha Election 2024Live: सुबह 9 बजे तक कहां-कितनी हुई वोटिंग (10.45 AM)

पश्चिम बंगाल में तीन लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक 15.7 फीसदी मतदान हुआ। रायगंज में सबसे अधिक 16.49 फीसदी मतदान हुआ। जबकि दार्जीलिंग में 15.74 फीसदी और बालुरघाट में 14.74 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। आयोग ने 241 शिकायतें दर्ज की हैं, जिनमें से ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में खराबी से जुड़ी हैं।

WB Lok Sabha Chunav Voting Live: BJP और TMC कार्यकर्ता भिड़े (10.20 AM)

पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख और बालुरघाट से लोकसभा उम्मीदवार सुकांत मजूमदार और TMC कार्यकर्ताओं के बीच बालुरघाट में झड़प की खबरें सामने आईं हैं। मजूमदार का आरोप है कि एक पोलिंग बूथ पर बड़ी संख्या में TMC कार्यकर्ता मौजूद हैं। मजूमदार की ओर इशारा करते हुए "वापस जाओ" के नारे भी सुने गए हैं।

WB Lok Sabha Election 2024 Live: मतदान जरूर करें – भाजपा प्रदेश अध्यक्ष (10.05 AM) 

पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा कि हमने मतदान कर दिया है। यह लोकतंत्र का सबसे पड़ा उत्सव है। सभी इसमें हिस्सा लें और देश के लिए मतदान जरूर करना चाहिए।

WB Lok Sabha Chunav Voting Live: पश्चिम बंगाल में 15.68% मतदान (09.45 AM)

पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के तहत 3 सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच सुबह 9 बजे तक राज्य में 15.68 फीसदी मतदान हुआ है। यहां मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगी हुई हैं।

WB Lok Sabha Chunav Voting Live: पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने डाला वोट (9.20 AM)

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में जी20 के मुख्य समन्वयक और पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने देशबंधु जिला पुस्तकालय मतदान केंद्र पर मतदान किया। पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण में तीन सीटों पर मतदान हो रहे हैं। सूबे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

WB Lok Sabha Chunav Voting Live: 47 प्रत्याशियों की सियासी किस्मत का फैसला (09.05 AM)

पश्चिम बंगाल में तीन सीटों पर मतदान हो रहे हैं। इसमें 47 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। दार्जिलिंग में केंद्रीय बलों की 88, उत्तर दिनाजपुर (रायगंज) में 111 और दक्षिण दिनाजपुर (बालुरघाट) में 73 कंपनियां तैनात हैं। इसके अलावा राज्य पुलिस के 11,218 कर्मी भी तैनात किया गया है।

WB Lok Sabha Chunav Voting Live: पश्चिम बंगाल में भी वोटरों की लाइन (8.50AM)

पश्चिम बंगाल में मतदाताओं में जोश नजर आ रहा है। सुबह से कई मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लग गई हैं। बालुरघाट में एक मतदान केंद्र के बाहर लोग वोट डालने के लिए कतार में खड़े हैं। राज्य की 42 संसदीय सीटों में से तीन संसदीय सीटों पर आज मतदान हो रहा है।

WB Lok Sabha Chunav Voting live: वोटर्स के लिए EC की स्पेशल व्यवस्था (8:32 AM)

चुनाव आयोग ने बताया कि चुनावी राज्यों में भीषण गर्मी और अधिकांश हिस्सों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर तंबू और पीने के पानी जैसी व्यवस्था की गई है। चुनाव आयोग लगातार लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील कर रहा है।

(Fri, 26 Apr 2024 08:11 AM)

WB Lok Sabha Chunav Voting live: पश्चिम बंगाल की 3 सीटों पर हो रहा है मतदान

पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण में 3 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। जिन तीन सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं उनमें दार्जलिंग, रायगंज और बालुरघाट लोकसभा सीटें शामिल हैं। शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है।

रायगंज में इस बार भाजपा के उम्मीदवार कार्तिक पॉल हैं। जिन्होंने निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा लोकसभा सदस्य देबाश्री चौधरी का स्थान लिया है। वह इस बार कोलकाता दक्षिण सीट से चुनाव लड़ रही हैं। वहीं तृणमूल कांग्रेस ने कृष्णा कल्याणी और कांग्रेस ने अली इमरान रम्ज़ उर्फ विक्टर को मैदान में उतारा है। इस बार रायगंज में कुल 20 उम्मीदवार हैं। जिनमें से 19 पुरुष और एक महिला हैं। उनमें रायगंज में सबसे अधिक 418 संवेदनशील बूथ हैं।

दार्जिलिंग का हाल

दार्जिलिंग संसदीय क्षेत्र में पहाड़ों पर कई मतदान केंद्र दूर-दराज के इलाके में बने रहते हैं। ऐसे में बूथों पर मतदानकर्मियों को कई किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ता है। दार्जिलिंग में तृणमूल कांग्रेस ने पूर्व नौकरशाह गोपाल लामा, भाजपा ने अपने मौजूदा सांसद राजू बिस्ता और कांग्रेस ने मुनीष तमांग को मैदान में उतारा है। कर्सियांग विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के मौजूदा विधायक बिष्णु प्रसाद शर्मा को टिकट नहीं मिलने पर वे इस बार दार्जिलिंग से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। दार्जिलिंग में इस बार कुल 14 उम्मीदवार हैं। जिनमें से 12 पुरुष और दो महिलाएं हैं। दार्जिलिंग में संवेदनशील बूथों की संख्या 408 है।

बालुरघाट का हाल

बालुरघाट में भाजपा के मौजूदा लोकसभा सांसद और राज्य पार्टी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं तृणमूल कांग्रेस ने राज्य मंत्री बिप्लब मित्रा और रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के जॉयदेब सिद्धांत को टिकट दिया है। इस बार बालुरघाट में कुल 13 उम्मीदवार हैं और सभी पुरुष हैं।

Lok Sabha Chunav 2024 2nd Phase LIVE: दूसरे चरण की वोटिंग शुरू, जम्मू-कश्मीर और पश्चिम बंगाल में मतदाताओं की लगी लाइन

MoneyControl News

MoneyControl News

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।