West Bengal Formation Day 2023: कब और क्यों मनाया जाता है पश्चिम बंगाल स्थापना दिवस? जानें इसका इतिहास, महत्व एवं रोचक तथ्य!

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 20 जून 2023 को पश्चिम बंगाल स्थापना दिवस के रूप में चिह्नित किया जाएगा. स्वतंत्र भारत के इतिहास में पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण उपलब्धियों के साथ प्रदेश भर में पूरे धूमधाम के साथ मनाया जाता है. West Bengal Foundation Day 2023: माछेर झोल और मटन बिरयानी से लेकर सोंदेश तक के साथ मनाएं पश्चिम बंगाल स्थापना दिवस!

हमेशा की तरह इस वर्ष भी 20 जून 2023 को पश्चिम बंगाल स्थापना दिवस के रूप में चिह्नित किया जाएगा. स्वतंत्र भारत के इतिहास में पश्चिम बंगाल इस अवसर पर अपनी महत्वपूर्ण उपलब्धियों का जश्न मनाता है. आगामी 20 जून को पश्चिम बंगाल का गठन दिवस मनाते समय हमें यह जानने और समझने की आवश्यकता है कि कैसे इस प्रदेश को पश्चिम बंगाल नाम मिला और भारत के दृष्टिकोण से यह प्रदेश कितना महत्वपूर्ण एवं प्रभावशाली है. आइये आज पश्चिम बंगाल के इस गठन दिवस के अवसर पर इसके प्राचीनतम इतिहास एवं इस प्रदेश से जुड़े कई रोचक पहलुओं को जानने का प्रयास करेंगे.

धर्म के आधार पर हुआ पश्चिम बंगाल का गठन

हमेशा की तरह इस वर्ष भी 20 जून 2023 को  पश्चिम बंगाल दिवस मनाया जाएगा. यह वार्षिक स्मरणोत्सव उस दिन की याद दिलाता है, जब 1947 में बंगाल रेजीडेंसी के बंटवारे के लिए एक मीटिंग रखी गई थी. बहस का मुद्दा था बंगाल का बंटवारा किस आधार पर किया जाएअंततः यह बंटवारा हुआ. पश्चिम बंगाल का उदय बंगाल प्रांत से अलग एक स्वतंत्र राज्य के रूप में हुआ था. यह बंटवारा हिंदू बहुल पश्चिमी हिस्से को केंद्र में रखकर पश्चिमी बंगाल का निर्माण किया गया था. इतिहासकारों के अनुसार बंगाल का यह विभाजन धार्मिक आधार पर हुआ था, जो बंगाल का पश्चिमी हिस्सा था, इसलिए इसका नाम पश्चिम बंगाल नाम पड़ा. इसके विपरीत पूर्वी भाग वाला बंगाल पाकिस्तान के हिस्से में गया, जिसे पूर्वी पाकिस्तान का नाम दिया गया. साल 1971 में पाकिस्तान का विभाजन हुआ तो यही पूर्वी पाकिस्तान बांग्लादेश के रूप में गठित हुआ.

पश्चिम बंगाल दिवस का महत्व

आजाद भारत में विभिन्न राज्यों का गठन एक बहुत महत्वपूर्ण तथ्य है, जो लोगों को अमुक प्रदेश के इतिहास को जानने-समझने में मदद करता है. इस अवसर पर हम समझते हैं कि अमुक प्रदेश किन-किन स्थितियों से गुजरा है. भारतीय इतिहास में बंगाल का हमेशा से महत्वपूर्ण योगदान रहा है. विशेष रूप से पश्चिम बंगाल की स्थापना की बात करें तो यह इसलिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण था कि इसके गठन के लिए घंटों की बहस और विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया जा सका था.

पश्चिम बंगाल दिवस सेलिब्रेशन

पश्चिम बंगाल दिवस के अवसर पर, लोग बंगाल की कला, संस्कृति, साहित्य, संगीत और शिल्प से लेकर विज्ञान और प्रौद्योगिकी तक की महत्ता को याद किया जाता है. विभिन्न क्षेत्रों में राज्य के योगदान के बारे में काफी कुछ मज़ेदार तथ्य साझा करते हैं. पश्चिम बंगाल स्थापना दिवस के अवसर पर लोग सोशल मीडिया पर एक दूसरे को शुभकामनाएं और संदेश साझा करते हैं.